Article

पहले चरण के मतदान के पहले राहुल गाँधी ने जारी किया वीडियो संदेश, पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी

 18 Apr 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। गुरुवार को जारी किये गये इस वीडियो में उन्होंने  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए पूरी ताक़त लगाने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि यह आम चुनाव नहीं, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसे बीजेपी नष्ट कर रही है। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी पहले चरण के बीजेपी प्रत्याशियों को चिट्ठी लिखकर जनसेवा के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया है।



 कार्यकर्ताओं पर एक बड़ी जिम्मेदारी है

राहुल ने कहा,  "लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इस चुनाव आपके जैसे ‘बब्बर शेर’ कार्यकर्ताओं पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर बसी हुई है, यह आपकी रगों में है। आप एक रक्षक हैं क्योंकि आप सड़क, गांव और हर जगह बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से लड़ रहे हैं। लेकिन अब कांग्रेस आरएसएस और बीजेपी की इस विचारधारा को हराने जा रही है।" 


घोषणा पत्र को जनता तक पहुंचाएं


लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को उत्कृष्ट बताते हुए राहुल गांधी ने पार्टी की गारंटियों का ज़िक्र किया, जैसे

  • गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए 
  •  अप्रेंटिसशिप का अधिकार- सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपए
  •  किसानों को MSP की कानूनी गारंटी
  •  मनरेगा श्रमिकों का मेहनताना कम से कम 400 रुपए
  •  कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी को खत्म, 30 लाख सरकारी नौकरियाँ
  •  अग्निवीर योजना खत्म करना और GST व्यवस्था को ठीक करना


राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की बात सुनकर यह घोषणा पत्र तैयार किया है गया। कार्यकर्ता कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को जनता के बीच में लेकर जाए।


प्रधानमंत्री ने भी अपने उम्मीदवारों को लिखा पत्र

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी के प्रत्याशियों को चिट्ठी लिखी। उन्होंने चिट्ठी में लिखा “हम एक टीम के रूप में है, हम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और क्षेत्र के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।" उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार कुप्पुस्वामी अन्नामलाई को लिखे पत्र में कहा कि "आपने अच्छी सरकारी नौकरी छोड़कर जनसेवा चुनी, आपके इस फैसले की में सराहना करता हूं।आप तमिलनाडु में भाजपा को जमीनी स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करते रहे है। जनता के आशीर्वाद से, मुझे विश्वास है कि आप संसद तक पहुंचेंगे। आप जैसे टीम के सदस्य मेरे लिए बहुत बड़ी संपत्ति है। मैं भाजपा के उम्मीदवार के रूप में, प्रत्येक मतदाता को अपना आश्वासन देने का आग्रह करता हूं कि हर समय मेरे साथी नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे। मैं आपको चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं भेजता हूं। यह मोदी की गारंटी है कि हम 2047 के लिए 24 घंटे 7 दिन काम करेंगे।"